T20 WC : सेमीफाइनल में पहुंचा इंग्लैंड, बटलर ने बनाए ये रिकॉर्ड, जानें-मोर्गन और शनाका की रिएक्शंस

By: RajeshM Tue, 02 Nov 2021 11:44:50

T20 WC : सेमीफाइनल में पहुंचा इंग्लैंड, बटलर ने बनाए ये रिकॉर्ड, जानें-मोर्गन और शनाका की रिएक्शंस

इंग्लैंड ने सोमवार रात सुपर 12 के ग्रुप 1 के मुकाबले में श्रीलंका को 26 रन से हराकर टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली। यह इंग्लैंड की लगातार चौथी जीत रही। इससे पहले इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया को मात दी थी। उसे अब अपना अंतिम मैच दक्षिण अफ्रीका से खेलना है। दूसरी ओर इस हार के साथ श्रीलंका का सफर लगभग खत्म हो गया है। श्रीलंका चार में से तीन मैच गंवा चुका है। बहरहाल बात करते हैं मैच की। श्रीलंका ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। इंग्लैंड ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 163 रन बनाए। इंग्लैंड ने 35 रन पर तीन विकेट गंवा दिए।

इसके बाद विकेटकीपर ओपनर जोस बटलर ने पहला टी20 शतक जमाते हुए 67 गेंद में 6 चौकों व इतने ही छक्कों की मदद से नाबाद 101 रन और कप्तान इयोन मोर्गन ने 36 गेंद में 40 रन की पारी खेली। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 78 गेंद में 112 रन जोड़े। जवाब में श्रीलंकाई टीम 19 ओवर में 137 रन पर ढेर हो गई। चरित असालांका (21), अविष्का फर्नांडो (13), भानुका राजपक्षा (26), वानिंदु हसरंगा (34), कप्तान दासुन शनाका (26) ने कुछ प्रतिरोध किया। मोईन अली, क्रिस जॉर्डन और आदिल रशीद ने 2-2 विकेट लिए।


t20 world cup,england,sri lanka,jos buttler,eoin morgan,dasun shanaka,sports news in hindi ,टी20 विश्व कप, इंग्लैंड, श्रीलंका, जोस बटलर, इयोन मोर्गन, दासुन शनाका, हिन्दी में खेल समाचार

तीनों फॉर्मेट में शतक जमाने वाले पहले अंग्रेज खिलाड़ी बने बटलर

मैच के दौरान खेली गई उम्दा शतकीय पारी के साथ ही जोस बटलर ने कई नई उपलब्धियों को भी हासिल किया। बटलर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले इंग्लैंड के पहले पुरुष खिलाड़ी बन गए। बटलर से पहले इंग्लैंड के लिए किसी अन्य खिलाड़ी ने यह कारनामा नहीं किया था। इसके अलावा बटलर टीम से बाहर चल रहे एलेक्स हेल्स के बाद टी20 वर्ल्ड कप में शतक लगाने वाले इंग्लैंड के दूसरे बल्लेबाज बने हैं। बटलर टी20 विश्व कप में शतक बनाने वाले 9वें बल्लेबाज हैं।

बटलर से पहले वेस्टइंडीज के क्रिस गेल (117), भारतीय खिलाड़ी सुरेश रैना (101), पूर्व श्रीलंकाई कप्तान महेला जयवर्धने (100), पूर्व कीवी कप्तान ब्रेंडन मैकुलम (123), इंग्लिश बल्लेबाज एलेक्स हेल्स (116), पाकिस्तानी बल्लेबाज अहमद शहजाद (111), बांग्लादेशी ओपनर तमीम इकबाल (103), क्रिस गेल (100) ने यह कमाल किया था। बटलर ने ओपनर के रूप में टी20 में 1000 रन भी पूरे किए। बटलर, मोर्गन के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय में 2000 रन पूरे करने वाले इंग्लैंड के दूसरे बल्लेबाज बन गए। बटलर ने इसके लिए 78, जबकि मोर्गन ने 84 पारियां लीं। बटलर के अब 86 मैच में 34.75 की औसत से 2085 रन हो गए हैं।


t20 world cup,england,sri lanka,jos buttler,eoin morgan,dasun shanaka,sports news in hindi ,टी20 विश्व कप, इंग्लैंड, श्रीलंका, जोस बटलर, इयोन मोर्गन, दासुन शनाका, हिन्दी में खेल समाचार

मोर्गन ने की बटलर की तारीफ, शनाका ने इस बात पर जताई खुशी

इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने मैच के बाद कहा कि आज हमने जो कुछ किया, उस पर मुझे अविश्वसनीय रूप से गर्व है। खिलाड़ियों को यहां तक पहुंचने में मुश्किल संघर्ष करना पड़ा। स्थितियां बदलती रहीं, बाहर जा रहे टाइमल मिल्स ने खुद से एक और सवाल किया लेकिन लिविंगस्टोन और मोईन ने अन्य खिलाड़ियों के साथ अच्छा प्रदर्शन किया। मुझे लगता है कि बटलर ने अब तक की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली है। दूसरे छोर पर होना और उन्हें देखना अविश्वसनीय था। वे खेल में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों से एक हैं और उन्हें टीम में रखना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। आज एक कठिन परीक्षा थी।

श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका ने मैच के बाद कहा कि पूरे टूर्नामेंट में गेंदबाज 10 ओवरों में शानदार साबित हुए। पारी का अंतिम हिस्सा हमारे लिए पूरे टूर्नामेंट में चिंता का विषय रहा। टीम के ज्यादातर खिलाड़ियों का ये पहला विश्व कप था, उनका अनुभव काफी कम था। जब ये खिलाड़ी अनुभव हासिल कर लेंगे, वे टीम के लिए बहुत अच्छा करेंगे। इंग्लैंड ने जिस तरह से खेला, उससे साफ नजर आया कि उनके खिलाड़ियों के पास अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कितना अनुभव है। छह महीने पहले हम ऐसी टीम नहीं थे लेकिन ये खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में काफी आगे तक आए और मैं इस बात से बहुत खुश हूं कि वे लड़ रहे हैं।

ये भी पढ़े :

# धनतेरस पर भी लगा महंगाई का बड़ा झटका, बढ़े तेल के दाम, दिल्ली में पेट्रोल 110 रुपये के पार

# Dhanteras 2021: धनतेरस पर भूलकर भी न खरीदें ये चीजें, स्वास्थ्य और धन की हो सकती है हानि

# पाली : मातम में बदली दिवाली की खुशियां, बेकाबू होकर पलटी कार, मां और 2 बेटियों की मौत, एक बेटी की हालत गंभीर

# REET 2021 : जारी हुआ परीक्षा का परिणाम, दोनों लेवल में टॉपर के आए 148 नंबर, जानें इनके नाम

# Diwali 2021 : बालूशाही के साथ करें मेहमानों का शाही स्वागत #Recipe

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए क्रिकेट और खेल से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com